महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लग सकता है.MNS की मान्यता हो सकती है रद्द

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बड़ा झटका लग सकता है.MNS की मान्यता हो सकती है रद्द :- सूचना के मुताबिक, विधानसभा चुनावों में कम से कम एक विधानसभा सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट शेयर न मिलने पर मान्यता जा सकती है.राज ठाकरे ने अपने घर पर आज (25 नवंबर) पार्टी के नेताओं की आत्मचिंतन बैठक बुलाई है. चुनावों में खराब प्रदर्शन और आगे की रणनीति की चर्चा हो सकती है. आज 11 बजे दादर में बैठक होगी.किसी भी राज्य में विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय पार्टी को कम से कम एक सीट या मतदान का 8 प्रतिशत वोट मिलना जरूरी होता है. ऐसा न होने पर मान्यता जा सकती है. चुनावों परिणामों को देखें तो मनसे ने 125 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वो एक भी सीट नहीं जीत पाई.वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l

Leave a Comment