
बड़े धोखे हैं गूगल मैप की राह में, अधूरे पुल से गिरी कार, आंख बंद कर भरोसा न करे :- हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा के बढ़ने के बाद दुनिया भर में गूगल मैप के भरोसे लोग दुर्गम जगहों तक भी पहुंचे हैं. कई ई कॉमर्स बिजनस और कैब सर्विस पूरी तरह से गूगल मैप पर निर्भर करता है. हालांकि इस राह में कई धोखे हैं. इस मुफ्त सर्विस ने लोगों को कभी-कभी ऐसे जगहों पर फंसाया है जहां से आगे रास्ते बंद हो जाते हैं.गूगल मैप दुनिया की तस्वीरें लेने के लिए सेटेलाइट का उपयोग करता है. ये इमेज बेहद उच्च रिज़ॉल्यूशन की होती हैं और इनसे हम धरती पर किसी भी जगह को बेहद करीब से देख सकते हैं. आपके स्मार्टफोन में मौजूद जीपीएस आपके लोकेशन को ट्रैक करता है और इस डेटा को गूगल मैप को भेजता है. इसी डेटा की मदद से गूगल मैप आपको अपनी लोकेशन दिखाता है. आप गूगल मैप का उपयोग करते हैं तो आप भी डेटा जनरेट करते हैं. जैसे कि जब आप किसी जगह की रेटिंग देते हैं या कोई फोटो अपलोड करते हैं. यह डेटा गूगल मैप को और बेहतर बनाने में मदद करता है,गूगल मैप एक बेहद उपयोगी टूल है, लेकिन इस पर पूरी तरह भरोसा करना हमेशा सही नहीं होता. गूगल मैप हर समय अपडेट होता रहता है, लेकिन फिर भी कभी-कभी इसमें गलतियां हो सकती हैं. खासकर छोटी सड़कों या नए बने इलाकों में इससे परेशानी होती है. गूगल मैप ट्रैफिक की स्थिति दिखाता है, लेकिन यह हमेशा सटीक नहीं होता। खासकर अचानक होने वाले जाम या दुर्घटनाओं के मामले में यह बहुत अधिक सटिक नहीं होता है.गूगल मैप ने जहां ड्राइविंग को बेहद आसान बना दिया है वहीं कई बार इसके बेहद नुकसान भी हुए हैं. गूगल मैप पर भरोसा किया जा सकता है जब बड़ी सड़कों पर गूगल मैप काफी सटीक होता है.इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है तो गूगल मैप आपको बेहतर जानकारी देगा.लोगों से अपील की जा रही है कि वो गूगल मैप के भरोसे ही न चलें.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l