शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ भाजपा विधायक का धरना
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करे सरकार – विधायक प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: सदर से भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बाहर धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और मैट्रिक जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा को भी सुचारू रूप से आयोजित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उनके साथ उनके साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी विधायक भी धरना में मौजूद रहे.
शिक्षा में अनियमितताओं पर विधायक का प्रहार
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान कई जगहों पर अव्यवस्था की शिकायतें सामने आई हैं। परीक्षा केंद्रों में उचित प्रबंधन का अभाव, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग होने की खबरें और प्रशासनिक लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता से लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
*सरकार को चेतावनी – नहीं रुकी लापरवाही तो होगा बड़ा आंदोलन*
धरने के दौरान विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परीक्षा प्रणाली में सुधार नहीं किया गया और छात्रों के हितों की अनदेखी जारी रही, तो भाजपा मजबूर होकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए, दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर परीक्षा प्रणाली को सुधारने की मांग की, ताकि झारखंड के छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके।