बडी खबर——
चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती दिखी।
तहसील क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं का जलवा कायम।
सी ओ व खनन अधिकारी की कार्यवाही पर भारी क्षेत्र में मौजूद खनन बिचोलिए।
एक पखवाड़े में दो बार मिट्टी खनन रुकने के बाद पुनः शुरू।
सरकारी राजस्व को चूना लगाकर अपनी तिजोरी भर रहे बिचौलिए।
सोमवार रात से पुनः शुरू हुआ मिट्टी खनन का करामाती खेल।
सिसैया ढखेरवा हाइवे पर खुलेआम दौड रही मिट्टी भरी ट्रालियां।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता