आज कुछ ऐसा दृश्य दिखा, तो सोचा आप सभी से साझा करूं

एक सच्ची बात

 

आज कुछ ऐसा दृश्य दिखा, तो सोचा आप सभी से साझा करूं

 

घरों के झगड़ों में

सब अपनी अपनी मनमानी कर रहे हैं

और घर की सुख शांति समृद्धि को खत्म कर रहे हैं

और

जो बची थी खुशिया थोड़ी बहुत उसे एक दूसरे को देख खत्म कर रहे हैं

ये जिंदगी हैं

जिंदगी में आज हम सब ये कर रहे हैं आने वाले समय में सब खत्म होते दिख रहे हैं

 

रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment