पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव बैतूल चिचोली मध्य प्रदेश
चिचोली ब्लॉक के आलमगढ के पास नेशनल हाईवे फोरलेन पर लाडकुही सिहोर से चंडी दरबार गोधना दर्शन को आ रहे थे जिसमे सवार दिलीप पिता भरत उईके उम्र 35 वर्ष एवं देवराज पिता दशरथ उइके उम्र 36 वर्ष की तेज रफ्तार से बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गयी जिसमे तेजराज उइके की घटनास्थल पर मौत हो गई वही दिलीप उइके गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरो ने 100 डायल को सूचित किया जिसमे 100 डायल के मनीष खंडागरे और दिनेश मोरी ने घटनास्थल पहुंचकर दोनो को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली लाया गया जहा डाक्टर महेश चौहान ने देवराज को मृत घोषित कर दिया और घायल दिलीप उईके जिला अस्पताल भेज दिया गया है धेर शाम को दुसरे की मौत हो गई है वही सुकलढाना निवासी कैलाश यादव एवं पत्नि कविता यादव के साथ बाईक से ससराल बोरी आ रहे थे कि पाटाखेडा के पास नेशनल हाईवे फोरलेन पर तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर गिर गये और गंभीर घायल हो गए जो हाईवे पर गिरे पडे थे जिनको पाटाखेडा युवा व्यापारी कैलास आर्य ने देखा और अपने जीप वाहन से राहगिरो की मदद से दोनो घायलो को चिचोली अस्पताल लाया गया जिनका प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगडने पर जिला अस्पताल भेजा गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे लिया है।