✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
नशे से दूरी है ज़रूरी,अभियान के अंतर्गत जिलेभर में पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम, कही दिलाई शपथ, कही संदेश देकर किया जागरूक
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी गण के मार्गदर्शन में 23 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में “नशा से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में बड़वारा पुलिस ने ग्राम देवरीहताई एवं बिलायतकलाँ बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, सभी उपस्थित नागरिकों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कोतवाली पुलिस द्वारा सोनी टीवी शोरूम, बरही नाका एवं प्रगति इलेक्ट्रॉनिक्स, सुभाष चौक में शॉर्ट मूवी के माध्यम से नशामुक्ति संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया।
महिला थाना पुलिस द्वारा वार्ड्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों को नशा करने के दुष्प्रभाव समझाए गए। साथ ही मुख्यमंत्री एवं डीजीपी मध्यप्रदेश द्वारा दिए गए संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया एवं सभी को शपथ दिलाई गई।
एनकेजे पुलिस व्दारा तिलक कॉलेज मोड़, दुर्गा चौक कटनी में दुकानदारों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। थाना यातायात पुलिस द्वारा रघुवंश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझरी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
थाना उमारियापान पुलिस द्वारा एकीकृत शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरियापान में शपथ कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व शिक्षकों को नशा मुक्त रहने की समझाइश दी गई।।थाना बरही पुलिस द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोहावल में भी जागरूकता कार्यक्रम कर शपथ दिलाई गई। थाना बहोरीबंद पुलिस द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं में ग्रामवासियों, शिक्षकों व 300+ विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम भैंसवाही स्थित हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशा न करने की सलाह दी गई।
थाना कैमोर पुलिस द्वारा श्रमधाम स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को शपथ दिलाई गई। चौकी सलैया द्वारा “नशा से दूरी है जरूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, गुरुजीकला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
जिले में इस अभियान का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों—बच्चों, शिक्षकों, दुकानदारों व आम नागरिकों—को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराना एवं उन्हें इससे दूर रहने हेतु प्रेरित करना है।