अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को वितरित की गर्म बर्दी, बढ़ती सर्दी में मिली राहत
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में मंगलवार को ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सफाई कर्मियों को गर्म बर्दी वितरित की गई। नगर पंचायत परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने नई ड्रेस पाकर खुशी जाहिर की।
अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने सभी सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था में सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपील की कि सभी कर्मी पूरी जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। ईओ ने यह भी बताया कि जो कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें नगर पंचायत की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत की चेयरमैन इमराना बेगम, हारून चौधरी,सभासद मोनू सिंह, अबोध सिंह, कृपाल सिंह, प्रेम कोरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम सफाई कर्मियों को ठंड से राहत देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में सराहनीय पहल माना जा रहा है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली