देवेंद्र नगर में श्री कृष्णा-बलराम शोभायात्रा में उमड़ी भीड़
ढोल नगाड़ों बैंड बाजों और डीजे के धुन में जमकर नाचे युवा और बुजुर्ग
देवेंद्र नगर। पन्ना जिले के देवेंद्र नगर कस्बा में 28 अगस्त 2024 को श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में यादव समाज के युवा बच्चे बुजुर्ग और महिलाओं की भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम स्थानीय श्री राधा-कृष्ण मंदिर में सभी क्षेत्रीय सामाजिक बंधु एकत्रित हुए, जहां से ढोल नगाड़ों बैंड बाजों और डीजे की धुन में बच्चे युवा बुजुर्ग और महिलाएं नाचते गाते हुए शोभायात्रा के साथ रवाना हुए। सुंदर रथ में भगवान श्री कृष्णा-बलराम और राधा के वेश में सजे बच्चे सवार होकर थे। जगह-जगह नगर के गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्प वर्षा जलपान एवं आतिशबाजी से स्वागत किया गया, शोभा यात्रा के दौरान यादव समाज के लोगों के साथ-साथ संपूर्ण कस्बे में सर्व समाज के लोगों में भारी उत्साह के भाव देखे गए। शोभायात्रा श्री राधा-कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर, श्री राम मंदिर, सतना रोड, सलेहा तिराहा, चांदनी चौक बमरी, बस स्टैंड और यादव मोहल्ला होते हुए वापस श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ।
हजारों की संख्या में स्वजातीय बंधु हुए शामिल
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दशरथ सिंह यादव पहलवान सहित , अरविंद सिंह यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पन्ना, गजराज सिंह यादव पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ककरहटी, सपना यादव पार्षद, लक्ष्मी यादव, बबलू यादव, , अजय सिंह यादव युवा अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह यादव, अरविंद सिंह यादव, प्रधान यादव, महाराज सिंह यादव, टीकाराम यादव, सूरज सिंह यादव, माधव यादव, संतोष सिंह यादव, अनंत सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, अनंतराम यादव सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभायात्रा का नगर परिषद कार्यालय के सामने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ललित गुप्ता के द्वारा सुल्पाहार एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया इसी प्रकार सतना रोड में सुड्डू जायसवाल के द्वारा स्वागत किया गया, बस स्टैंड के पास अजीत कुमार जैन के द्वारा स्वागत किया गया, बस स्टैंड मोड पर उमेश शर्मा के द्वारा स्वागत किया गया इस प्रकार नगर में जगह-जगह नगर के गणमान्य नागरिक समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया गया।
यादव समाज के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है आयोजन
बताया गया है कि यादव समाज के द्वारा हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जिले भर में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से शोभायात्रा रैली एवं मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी विशाल शोभायात्रा और मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जहां जिले भर के स्वजातीय बंधु शामिल होते हैं।