बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 1.20 की नकदी से भरा बैग लूट लिया। नकदी के अलावा बैग में एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन भी थे।
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रामपुर मिलक के ग्राम हलदुआ के रहने वाले लालाराम पुत्र प्रेम राज ने बताया कि वह और अभयपुर क्योलड़िया के सुनील कुमार भारत फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी है। उन्होने बताया कि वह कंपनी की तरह से लोगों को पैसा बांटने और उसे उगाहने का काम करते हैं। सोमवार को दोनों बाइक से फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव में गए थे। जहां से वह शाम को उगाही कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार एजेंज मीरापुर से निकल कर रहपुरा के पास पहुंचे।
इस बीच एक स्कूल के पास पीछे से आए दो बाइक पर पांच नकाबपोश बदमाश ने बीच में रखा नकदी से भरा बैग लूट लिया। जिसमें 1.20 लाख की नकदी, एक टेबलेट और दो मोबाइल फोन रखे हुए थे। दोनों एजेंट ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी। लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने पूरी रात निकाल दी। सुबह से दोपहर तक भी मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।
इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों एजेंट की गांव में उगाही को लेकर कहासुनी हुई थी। यहीं वजह है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली