चिंगारी भड़केगी तो कई घर जद में आएंगे।
कानिवाड़ा प्रकरण को लेकर ग्राम पंचायत उण ने दुकानदारों को धमाये नोटिस। आयें दिन बाद होती आ रही है जन हानी वह एक बहुत ही अच्छा शानदार चमत्कारी उपाय हनुमान जी है श्रद्धा जानू बहुत ही ज्यादा आवागमन होता है पुलिस प्रशासन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं होती है दो पुलिस कर्मी लगें हुए हैं वा ट्रैफिक जाम के वजह से वाद विवाद होता रहता है कहीं बाहर हुए इसलिए यह तो मिली भगत से अतिक्रमण किया हुआ है तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन को हटाना चाहिए प्रशासन को जगाने की शक्ति — जनता की आवाज़ और शिव सेना UBT की पहल कल कानीवाड़ा हनुमानजी मंदिर के बाहर पार्किंग की अव्यवस्था, ट्रैफिक जाम और रास्ते पर दुकानों के अतिक्रमण को लेकर शिव सेना UBT जालोर द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था वह इलेक्ट्रिक मीडिया और सोशल मीडिया बहुत तेज खबरें वायरलेस होने के बाद ही प्रशासन नींद से जाग उठा।आज क्षेत्र में दोनों ओर ट्रैफिक पुलिस तैनात नज़र आई और गाड़ियाँ भी लाइन से निर्धारित पार्किंग में खड़ी दिखाई दीं।
यह जनता की ताकत और खबर का असर पड़ता नजर आ रहा है मिलीं जानकारी अनुसार ईडीयन टीवी न्यूज चैनल जालोर संवादाता जबरसिंह राज़ पुरोहित थांवला