दुद्धी सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के चपचपकी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद कुमार (30), पुत्र बासदेव, निवासी कारीडार चपचपकी था। बताया जाता है कि प्रमोद भोजन करने के बाद खेत के पाही पर सोने के लिए निकले थे ।
सुबह करीब दो किलोमीटर दूर कुएं में उसका शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा। शव को देखते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने चीख-पुकार करते हुए सूचना ग्राम प्रधान को दी,प्रधान ने तत्काल बभनी पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। मृतक प्रमोद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पांच वर्षीय एक पुत्री है। वह दो भाइयों में बड़ा था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।पुलिस मृतक के पिता बासदेव के तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी गई है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह