सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में 9 साल से चल रहे विकास कार्य और देखरेख की अनदेखी के चलते यहां की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां, गंदे नाले और बढ़ते मच्छरों का आतंक अब लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ने लगा है। शाम होते ही मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। रात्रि के समय ट्रांसपोर्टरों को गाड़ियों को लोड करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर में लाइट की भी ठीक ठाक कोई व्यवस्था नहीं है
ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टरों द्वारा इस गंभीर समस्या को देखते हुए हाल ही में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार को नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं को उठाया जाएगा। जब ट्रांसपोर्टरों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं, तो नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ट्रांसपोर्ट नगर नगर निगम के अधीन नहीं आता है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का रखरखाव और सफाई सहारनपुर विकास प्राधिकरण (SDA) के अधीन है, न कि नगर निगम के।
यह सुनते ही ट्रांसपोर्टर बगले झांकने लगे और एक दूसरे को देखने लगे उसे दौरान नगर निगम आयुक्त को बताया गया कि हम सहारनपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में भी गए थे और वी सी साहब से भी मिले थे उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का सफाई लाइट नालों की सफाई और मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग की व्यवस्था नगर निगम के जिम्मे है अब बताएं हम अब कहां जाएं
ट्रांसपोर्टरों ने नगर आयुक्त से यह सवाल किया कि जब हम भारी-भरकम टैक्स नगर निगम को चुकाते हैं, तो फिर साफ-सफाई और रखरखाव का जिम्मा किसका है। इस पर नगर आयुक्त कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। जब ट्रांसपोर्टरों ने महापौर से संपर्क किया, तो महापौर ने भी यही कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर अभी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसलिए उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती।
इस स्थिति से ट्रांसपोर्टरों में भारी असंतोष और निराशा व्याप्त है। वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और यह सोचने को विवश हैं कि आखिर उनके ट्रांसपोर्ट नगर की सफाई, रखरखाव, नालियों की सफाई, लाइट्स की व्यवस्था और मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग का जिम्मा किसका होगा।
ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश इतना बढ़ गया है कि अब वे जिलाधिकारी से मिलने की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि केवल जिलाधिकारी से ही इस समस्या का कोई समाधान निकल सकता है, और वे इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल करवाने की मांग करेंगे।
सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति पर अब सभी की नजरें जिलाधिकारी की ओर हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे और इस लंबित समस्या का समाधान करेंगे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़