दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्लब क्रिकेट मैदान पर युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन पर वॉलीबॉल और कबड्डी में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल प्रदर्शन किया।
सब जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी म्योरपुर की टीम ने पहला स्थान जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं द्वितीय स्थान विंढमगंज दुद्धी की टीम को प्राप्त हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में वालीवाल गोहड़ा टीम विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग में मिश्रा एंड मिश्रा, दुद्धी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मुरता टीम दूसरे नंबर पर रही।
सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल में अमवार बी टीम ने बाजी मारी, मुरता टीम दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में कुशमाहा की टीम पहले नंबर पर रही, जबकि गोहड़ा की बालिका सबजूनियर टीम ने दूसरा स्थान पाया।
कबड्डी मुकाबला भी जबरदस्त रहा। सबजूनियर बालक वर्ग में बीजपुर म्योरपुर की टीम ने स्थान पाया, एटीएस दुद्धी को दूसरा स्थान मिला। जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी की टीम विजेता बनी, जबकि शक्तिनगर टीम द्वितीय रही।
खेल समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने विजेता टीमों को शील्ड, उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष निर्णय दिए, और सुरक्षा व्यवस्था में पीआरडी जवान पूरी सतर्कता से लगे रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश कुमार गुप्ता ने किया, जबकि स्वागत भाषण विकास दुबे ने प्रस्तुत किया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह