इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर डॉ मोहम्मद इकराम
नजीबाबाद -जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह की अध्यक्षता मे तथा जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा के संचालन भाकियू महात्मा टिकैत की मासिक मीटिंग तहसील प्रांगण नजीबाबाद में आयोजित की गई ,जिसमें आठ सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी के नाम संबोधित करते हुए तहसीलदार महोदय को सुपुर्द किया गया । जिसमें सरकार द्वारा वित्त पोषित गौशालाओं में गोवंशों की हो रही दुर्गति को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया ब्लॉक में संचालित गौशालाओं में पशुओं को भरपेट चारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ,तथा ठंड से बचने के पर्याप्त उपाय न होने के कारण गोवंश अकाल मृत्यु के ग्रास बन रहे हैं, लगभग हर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों के मामले तहसीलों में लंबित पड़े हुए हैं, जिन पर औपचारिक कार्यवाही के नाम पर शिकायतकर्ताओं को टरकाया जाता है, पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड स्वीकृति के लिए महीनों से लंबित पड़े हैं,सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोई संज्ञान नहीं दिया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के क्षतिग्रस्त हैं जिसके कारण किसानों को गन्ना ढोने में तथा ग्राम वासियों को आवागमन में काफी मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है ,युवा तहसील अध्यक्ष सूरज कुमार ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उपर्युक्त बिंदुओं पर कार्यवाही न होने की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी, उपजिला अधिकारी इन बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के पदाधिकारी को अवगत करायें।
मासिक मीटिंग में जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह ,कपिल चौधरी ,ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश सिंह, तहसील प्रभारी सुनील चौधरी, विजेंद्र सिंह, कपिल अंसारी ,शहजाद मलिक, कुलदीप मोर ,कृष्ण कुमार, राजकुमार, धर्मेंद्र, सतपाल शर्मा, सुधीर चौधरी, बहार आलम आदि लोग उपस्थित रहे।