इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर डॉ मोहम्मद इकराम
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत ब्लॉक नजीबाबाद कि गन्ना समिति प्रांगण में हुई
जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने की और संचालन दुष्यंत कुमार ने किया।
जिसमें भक्तों ने अपने विचार रखें
गन्ना घटौली बंद की जाए और गन्ना क्रय केंद्रों पर छापामारी की जाए। बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए, चीनी मिलों पर मैन्युअल कांटे लगाया जाए, नेहर से किसानों के गेहूं में पानी भर गया जो उसके नुकसान का मुआवजा दिया जाए, बिजली घर जलपुर फाइटर के लिए जमीन उपलब्ध करा, किसानों के नलकूप पर चोरी हो रही जिसका खुलासा नहीं हो रहा, डी ए पी, यूरियाखाद की उपलब्धता कराई जाए,
नेहर से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नहर खंड 6 के अधिशासी अभियंता त्रिलोकचंद लांबा को दिया गया।
बैठक में किसन पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे
जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार
मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह , मुख्य महासचिव मुकेश कुमार,
जिला उपाध्यक्ष विजय पहलवान
जिला उपाध्यक्ष वीरेश राणा , जिला सचिव अमित,
सत्यपाल सिंह, मुकुल कुमार, परवेज आलम, रविंद्र सिंह, सूरज, पप्पू, सोनू गिरिराज
साजिद, विजय, ऑर्जेंद्र, डॉक्टर शरीफ, रुकन राजपूत, संतराम सिंह, रोहित कुमार, ज्ञान सिंह, प्रमोद, अभिषेक, हिमांशु, अश्वनी, योगेंद्र सिंह, बलराम नेताजी, सत्यपाल