बाड़ी में शांति समिति की बैठक आयोजित
बाड़ी। नवरात्रि पर्व पर स्थानीय प्रशासन में तहसीलदार विक्टर रोड्रिग्स, एसडीओपी श्रीमति नीलम चौधरी, थाना प्रभारी राजेश तिवारी, नगर पंचायत से सफाई दरोगा श्रीनिवासन तिवारी व बाबू संजय चंदेल की मौजूदगी में हिंदू उत्सव समिति व डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने सभी डीजे संचालकों को धार्मिक व
भक्ति गीत भजन ही बजाने की हिदायत दी। समय साढ़े दस बजे तक निर्धारित किया। शांति समिति में शहर में विद्युत व्यवस्था व साफ सफाई एवं आवारा पशुओं के लिए शाम के समय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व शहर के अंधेरे रास्तों पर लाइट लगाने का मुद्दा उठाया। नगर पंचायत परिषद से उपस्थिति सफाई दरोगा व बाबू ने प्रयास करने का वायदा किया।