UP Board : नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक, एफआईआर दर्ज, 14 हजार ने छोड़ी परीक्ष
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वहीं, दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय हेल्थकेयर और इंटरमीडिएट के विषय हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1,03,843 परीक्षार्थियों में से 97,167 उपस्थित व 6,676 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा केवल प्रयागराज में आयोजित की गई। महाकुंभ में भीड़ व यातायात प्रतिबंधों के कारण 24 फरवरी को यह परीक्षा प्रयागराज में स्थगित कर दी गई थी।
सोमवार को इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा
यूपी बोर्ड की 10 मार्च को प्रस्तावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 27,65,921 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में हाईस्कूल के विषय चित्रकला व रंजनकला में 23,43,085 एवं इंटरमीडिएट के विषय काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प,पहली पाली में हाईस्कूल के विषय चित्रकला व रंजनकला में 23,43,085 एवं इंटरमीडिएट के विषय काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प व व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 37,396 और दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय आईटीआईटीईएस में 37 एवं इंटरमीडिएट के विषय भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान (तृतीय प्रश्नपत्र) व कृषि जंतु विज्ञान (अष्ठम प्रश्नपत्र) में 3,85,403 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।UP Board : नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक, एफआईआर दर्ज, 14 हजार ने छोड़ी परीक्षा