
चारदीवारी व आम रास्ते को बंद।करने के प्रयास पर बड़ा विरोध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
करौली जिले के गुड़गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से निकल रहे आम रास्ते को बंद करने में चार दिवारी बनवाने के उच्च अधिकारियों की ओर से आदेश दिए जाने के बाद ग्रामीणों व चिकित्सा विभाग के बीच खींचतान बढ़ रही है इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और रास्ते को बंद नहीं करने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से इस रास्ते से आमजन निकास करते चले आ रहे हैं उनके खेतों का रास्ता भी यही से निकलता है लेकिन चिकित्सा विभाग इस रास्ते को बंद करना चाहता है जिससे लोगों को भारी परेशानी होगी ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता बंद कर चार दिवारी बनाई गई तो आंदोलन किया जाएगा मंगलवार सुबह दर्जनों ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के समझाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले को शांत कराया इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही चारदीवारी की कार्रवाई चल रही है लेकिन ग्रामीण चारदीवारी नहीं करवाने की मांग कर रहे हैं इधर चिकित्सा कर्मियों ने थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाई है थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने ज्ञापन सोपा है जिससे ग्रामीणों की ओर से उनको आए दिन परेशान करने व धमकी देने की शिकायत की है मामले की जांच की जा रही है
इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केला देवी करौली राजस्थान