लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा
मदन सागर तालाब का जीर्णोद्वार करने के लिए एकजुट हुए नगर वासी
प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही एवं उपेक्षा से जनता में आक्रोश
जतारा । मध्यप्रदेश
एंकर ————————–
जतारा नगर में प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है फिर भी सभी मोन होकर तमाशा देख रहे यहां हम बता दें कि जतारा नगर में स्थित चंदेल कालीन मदन सागर तालाब के जल भराव एवं जीणोद्धार तथा तालाब की साफ सफाई जिसमें पूरे तालाब में जलकुंभी एवं खरपतवार होने से इस तालाब में गत पिछले दिनों जलकुंभी में फंसकर दो लोगों की अकाल मौत भी हो चुकी जिसका सदमा परिवारजन एवं नगर वासी भूल भी नहीं सके और इस तालाब में अतिक्रमण का सिलसिला शुरू हो गया परंतु स्थानीय सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी सब देखते हुए चुप्पी साधे हुए हैं जैसे-जैसे तालाब खाली होता जाता है वहां कुछ प्रभावशाली लोग कुछ ना कुछ बीज डालकर तार की फेंसिंग करते आ रहे हैं जिससे पशुओं को तालाब में पानी पीने की विकराल समस्या हो गई है क्योंकि तार की फेंसिंग होने से पशु भी पानी के नजदीक नहीं पहुंच पा रहे । इन तमाम समस्याओं को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह की अगवाई में प्रदेश प्रमुख सचिव राम रतन दीक्षित द्वारा पिछले समय से इस चंदेल कालीन तालाब के लिए ज्ञापन आदि देकर प्रमुख रूप से मांग उठाते रहे परंतु विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया लिहाजा प्रदेश प्रमुख सचिव श्री दीक्षित ने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में इस चंदेल कालीन तालाब की साफ सफाई एवं उपेक्षा जल भराव आदि तमाम मुद्दों को लेकर याचका लगाने की संपूर्ण तैयारी कर ली है इसके संबंध में संपूर्ण जतारा नगर में एक रैली निकालकर जन सहयोग एकत्रित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की टीम आगामी दो-तीन दिनों में जबलपुर जाकर पिटीशन दायर करेगी । उक्त कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी अनिल मिश्रा जिला सचिव मुमताज अली, गोविंद पाल पत्रकार समेत लोग मौजूद रहे ।
बाइट राम रतन दीक्षित प्रदेश प्रमुख सचिव अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भोपाल