कभी किसी नेता ने अपना कुछ दिया किसी को?आपसे लेते ओर अपना फायदा उठाकर फ्री के नाम पर देते और हम आप सब खुश.
जितने के लिए जनता से सिर्फ वही वादा करना चाहिए जिसे बिना किसी बोझ के पूरा किया जा सके..
देश में कुछ बदला या नही बदला लेकिन वोटरों को लुभावने वादे कर उनके विश्वास को जरूर हर बार बदला हैं!कभी विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो या नगरपालिका,नगर पंचायत या वार्ड मेम्बर का चुनाव हर बार कुछ नया दिखावा ओर लुभाने वाले वादें जरूर देखने को मिलते हैं!कभी हमने सोचा कि यह फ्री फ्री देकर हमसे क्या ले रहें हैं और किसपर बोझ डाल रहें हैं!कभी किसी नेता ने अपना कुछ दिया हैं किसी वोटर को?अरे आपसे लेते ओर अपना फायदा उठाकर मात्र कुछ बचा हुआ आपको दे देते और हम आप सब खुश!चलो कोई बात नहीं दुनिया है यूं ही चलती रहेगी लेकिन किसी को तो आगे आकर सोचना होगा कि आखिर हम मुफ्त क्यों लेते हैं और इसकी क्या भरपाई हमें कैसे करनी होती है!अक्सर मतदाताओ को उलझा कर उनको विकास के सपने दिखाकर रोजगार के नये अवसरो को पैदा करने का आश्वासन देकर एवं मुफ़्त और लोक लुभावने वादे का झांसा देकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियों को सेंक सत्ता का भोग करना यह भली-भांति जानते हैं!किसी भी व्यवस्था में लोक-लुभावन योजनाओं व वादों के साथ एक समस्या यह भी होती है कि उससे नेताओं को आम लोगों का समर्थन तो मिलता है मगर एक हद के बाद कोई भी वादा या योजना सरकारी कोष के लिए बोझ भी साबित होने लगती है!उसके बाद इस बात पर विचार होने लगता है कि नागरिकों को मुफ्त में दी जा रही किसी सेवा का दायरा क्या कुछ कम या सीमित किया जाए!ऐसे में कोई भी चलाई जा रही किसी योजना के लाभ या मुफ्त सेवा में कटौती होती है तो उसके लाभार्थियों के बीच असंतोष या नाराजगी पैदा होने लग जाती है!उस व्यक्त यही दुविधा का वक्त होता है कि कोई वादा व सेवा मुफ्त मुहैया कराने के जिस भरोसे पर उसने लोगों का समर्थन और वोट हासिल किया था उसे किस रूप में कायम रखे या बंद कर दे!कायदे से सही यह है की जितने के लिए जनता से सिर्फ वही वादा करना चाहिए जिसे बिना किसी बोझ के पूरा किया जा सके!अगर मुफ्त सेवा या सुविधा से बोझ बढ़ता है और उसकी भरपाई जनता से किसी अन्य तरीके से की जाती है तो उसे किस तरह देखा जाएगा?यह नेताओ की परिपाटी तो हमेशा शहर,कस्बा व गली मोहल्लों पर कब्जा जमाने की ही रहेगी!ये यूं ही चलता रहेगा।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़