
खबर सहारनपुर से
वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर ने कहा की मै अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमें अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए
पार्षद मंसूर बदर ने कहा की हम अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जैसे कि सड़कें, बिजली, पानी और स्वच्छता
मैं अपने क्षेत्र के निवासियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं ताकि हम अपने क्षेत्र को एक बेहतर स्थान बना सकें। मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
शपार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर आयुक्त संजय चौहान से की मुलाकात युद्धस्तर पर शब्बे बारात और रवि दास जयंती के कामों के लिए मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान का किया शुक्रिया
पार्षदगण इज़हार मंसूरी,समीर अंसारी,सईद सिद्दीकी,गुलजेब खान,आसिफ अंसारी,जफर अंसारी,रईस पप्पू,डॉक्टर मनसूर, एडवोकेट जावेद ने क्षेत्र की समस्याओं के हल के लिए नगर आयुक्त का किया सम्मान!
शब्बे बारात और रवि दास जयंती पर निगम द्वारा युद्धस्तर पर हो रहे कामों और शहर की दूसरी समस्याओं के समाधान के लिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात की पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि 13 फरवरी को पवित्र रात शब्बे बारात है नगर और 32 गांवो में सभी कब्रिस्तानों में सफाई स्ट्रीट का काम जोरो पर हो रहा है दबनी वाला कब्रिस्तान में पिछले 20 दिनों से उद्यान विभाग के माली झाड़ झाड़ियां की सफाई कटान का काम कर रहे है कब्रिस्तान में अंत तालाब तक लाइट की व्यवस्था की जा रही है ,रवि दास जयंती की तैयारी भी जोरो पर है शोभा यात्रा के रूट पर सफाई/स्ट्रीट लाइट का काम चल रहा है पार्षद समीर अंसारी ने बताया कि मानक मयू श्मशान घाट के जीनोद्वार का काम जल्द ही शुरू होगा,पार्षद इजहार मंसूरी ने बताया कि उनकी मांग थी कि पिलखनतला में बाजारों में बंदी के दिन परचून की दुकान खोली जाए जिसके लिए नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया है कि ये काम होगा,पार्षद सईद सिद्दीकी ने हाजी शाह कमाल की व्यवस्था के लिए पार्षद गुलजेब खान ने गोटेशाह और राजपूत कब्रिस्तान की व्यवस्था के लिए ,पार्षद आसिफ अंसारी ने तकिया कब्रिस्तान की व्यवस्था और नलकूप के लिए और पार्षद जफर अंसारी ने हिम्मत नगर कब्रिस्तान की व्यवस्था के लिए पार्षद रईस पप्पू ने कुतुबशेर कब्रिस्तान की व्यवस्था के लिए पार्षद डॉक्टर मंसूर ने दुधली में व्यवस्था के लिए और पार्षद एडवोकेट जावेद ने डिफेंस कॉलोनी की व्यवस्था के लिए मेयर और नगर आयुक्त का साधुवाद किया सभी पार्षदों ने कहा कि पहली बार इस स्तर पर त्यौहारों की तैयारियां निगम स्तर पर हो रही है जिसके लिए मेयर और नगर आयुक्त बधाई के पात्र है इस मौके पर लोगो ने नगर आयुक्त संजय चौहान का अभिनंदन भी किया इस मौके पर शाह हारून ज़ुबैरी,नय्यर जुबैरी,हादी ज़ुबैरी,आसिफ अंसारी, जहीर खान,मुजम्मिल, जैद जुबैरी,इमरान मंत्री,बिलाल अंसारी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़