हजारीबाग से बगोदर जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय भ्रष्टाचार की खुली पोल

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग

हजारीबाग से बगोदर जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय भ्रष्टाचार की खुली पोल

हजारीबाग/दारू:विकास में सड़के अपना अहम योगदान देती है, इसमे कोई मिलावट नहीं है। परन्तु बीते करीब पाँच से छह सालों तक सड़क की स्थिति बद्दतर हो चुकी थी। जिसे प्रतिदिन दुर्घटना हो रहा था। इसी को देखते हुए हजारीबाग के जिला प्रशासन और हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के प्रयासों से मरम्मत कार्य प्रारंभ तो हुआ। और सदर प्रखंड, दारू प्रखंड, टाटीझरिया प्रखंड और विष्णुगढ़ प्रखंड के लोग काफी खुश हुए। चलो देर से हीं सही अब आवागमन सुगम होगा। लेकिन जब सड़क मरमती का कार्य प्रारंभ किया गया तो सड़क के ऊपर मात्रा चिपरी चिपकाए जा रहा है। और यह कार्य हजारीबाग से लेकर जहां तक सड़क निर्माण कार्य किया गया है। पूरे सड़क पर चिपरी सिर्फ बिछाया गया है। इसकी सूचना पथ निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी गई है। जनता को पीड़ा उस समय सबसे अधिक होती है, जब सड़क के बने एक सप्ताह भी ना हो और सड़क टूट जाये। हजारीबाग बगोदर पथ एनएच- 522 में मरम्मती कार्य प्रगति पर है। और बनहे से लेकर भेलवारा तक सड़क जगह-जगह पर पुनः टूट गई है। सड़क बनने के बाद एक सप्ताह भी ना हो और सड़क टूट जाये तो इसका जिम्मेदार कौन है? सरकारी पैसे का दुरूपयोग ना हो और कार्य बेहतर तरीके से हो। इसकी जवाबदेही जनप्रतिनिधियों एवं जिले के आला अधिकारियों की बनती है। ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों पर जल्द से जल्द करवाई की जानी चाहिए ।ताकि सड़के अच्छी और टिकाऊ बनाई जा सके। और हजारीबाग से लेकर जहां तक सड़क मरम्मत का कार्य किया गया है वहां तक सड़क के दोनों और मिट्टी की भारी नहीं की गई है। जिससे साइड से गाड़ी रोड पर चढ़ने में काफी समस्या होता है।

Leave a Comment