राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश एवं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश एवं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी / श्रीमान जिला परियोजना समन्वयक जिला ग्वालियर के निर्देशो के परिपालन में one nation, one student ID थीम पर समस्त शालाओं में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की APAAR ID निमार्ण के सम्बन्ध में दिनांक 19/ 12./2024 एवं 20/12/2024 को विकासखंड घाटीगांव पर बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं के संचालक/ शाला प्रभारी एवं जनशिक्षा केंद्र प्राचार्य,जनशिक्षक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री किरण सिंह ,बीआरसी श्री शशि भूषण श्रीवास्तव जी द्वारा की गई । बीएसी शक्तिधर शर्मा , एमआईएस संदीप गुप्ता द्वारा बैठक में बताया गया कि अध्यनरत समस्त छात्रों के अपार आईडी निर्माण कार्य किया जाना है | अपार आईडी निर्माण से पूर्व छात्र का नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम, जन्म दिनांक जेंडर ,आधार नंबर आदि जानकारी प्रमाणित कर ली जाए |
श्री शशि भूषण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि
अपार आई डी आधार कार्ड की तरह ही बनेगा।
एक बार ही बनाया जाएगा, प्रदेश, जिला, शहर या स्कूल बदलने के बाद भी छात्र- छात्राओ की आई डी नहीं बदलेगी। इससे विद्यार्थी आसानी से ट्रैक किए जा सकेंगे। नयी शिक्षा नीति-2020 के तहत अब विद्यार्थियों के पास जल्द अपनी एक पहचान सख्या (अपार नम्बर) होगा। यह 12 अंकों का यूनिक कोड होगा। अपार आई डी बनाने के लिए माता-पिता व अभिभावकों की सहमति ली जाएगी। इसका डेटा शिक्षा सम्बन्धी विभागों के साथ ही साझा किया जाएगा। विद्यार्थियों का आधार सत्यापन के बाद ही अपार कार्ड बनाया जाएगा।

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव

Leave a Comment