
दोस्तों के साथ नहाने आया युवक पूर्वी यमुना नहर में डूबा, एसडीएम, सीओ व बेहट पुलिस मौके पर पहुंचे
बेहटथाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम समसपुर नौगावा निवासी 22 वर्षीय युवक मेहरदास पुत्र राकेश अपने दोस्तों के साथ कस्बा बेहट में पावर हाउस के पास पूर्वी यमुना नहर मे नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीष चंद्र, एसएसआई प्रेम सिंह, एसआई रॉबिल्स कुमार तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़