
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
करमा के सुअवसर पर एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
खेलकूद करने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है संजीव बेदिया
बड़कागांव।बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत गोदलपुरा सेहदा में प्राकृतिक त्यौहार करमा के सुअवसर पर एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सचिव सह झारखंड सरकार राज्य परिवहन प्राधिकार सदस्य संजीव कुमार बेदिया के फीता काटकर उद्घाटन किया ।
वही पर कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि को फूलमाला बुके देखकर स्वागत श्री बेदिया नेलोगों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद करने से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है खेलकूद के माध्यम से भी युवा साथी अपना लक्ष्य बना रहे हैं।मौके पर उपस्थित झामुमो केद्रीय सचिव संजीव कुमार बेदिया,मुखिया बासुदेव यादव, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव,झामुमो पंचायत अध्यक्ष चुरामन पंचायत सचिव राजेश हंसदा,फलेंद्र गंझु बादम पंचायत अध्यक्ष महेंद्र पासवान, वनडे फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष, सोहोत हंसदा,सचिव, दीपक इत्यादि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।