नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
आंगो-पोटंगा में सरकार आपके द्वार का विधायक अंबा प्रसाद ने किया शुभारंभ।
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत आंगो-पोटंगा के पंचायत भवन में में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद भाग लेने पहुँची। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। विधायक अंबा प्रसाद ने हमारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुए जनसंपर्क कार्यक्रम में तमाम आगंतुकों से मिलकर बात कर विधायक ने जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि मेरे विधानसभा के आख़िरी व्यक्ति तक हमारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिले।बता दें कि जनता दरबार में सबसे ज्यादा बिजली बिल माफी,अबुवा आवास योजना,मइयां सम्मान योजना,तथा पेंशन के लिए सबसे ज्यादा भीड़ था। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल तथा अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने अपनी मांगों को लेकर जनता दरबार में काला बिल्ला लगाकर पहुंचे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम,मुखिया नीलम मिंज, चरका करमाली,एवं प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मचारी एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।