
फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कर्मी केहर सिंह मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा।
फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत कर्मी के मर्डर केस में मृतक केहर सिंह की पत्नी रेखा और प्रेमी पिंटू को राजश्री मेडिकल कॉलेज के सामने होटल के पीछे से गिरफ्तार कर थाने ले आए और पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि रविवार लगभग 4:00 बजे शाम को नगर पंचायत कर्मचारी केहर सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया था मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक की पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया नगर पंचायत के संविदा कर्मी केहर सिंह की पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी पुलिस ने केहर सिंह की पत्नी रेखा और उसकी प्रेमी पिंटू को हिरासत में ले लिया पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है और पत्नी रेखा ने जहर देने की बात स्वीकार की है अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में संविदा कर्मी था वह पत्नी रेखा और चार बच्चों के साथ कस्बे में ही नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बसंती के मकान में किराए पर रहकर नौकरी करता था रविवार को कमरे में केहर सिंह का शव फंदे पर लटका मिला था घटना के बाद सभी इसे खुदकुशी मानकर चल रहे थे लेकिन पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने पर गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया पोस्टमार्टम में हत्या का मामला सामने आने पर मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया दोनों से पूछताछ की जाने के बाद जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक को नशीला पदार्थ दिया गया था नशीला पदार्थ देने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या की गई पुलिस के द्वारा मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता जिला बरेली