षष्ठम वर्षगांठ महोत्सव श्री प्रजापति कुम्भकार श्री श्री यादें सेवा समिति भीम रा परगना बिरामी की तैयारी जोरो पर

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान 

 

दिनाक 30/1/2025 की शाम विशाल भजन संध्या होगी भजन गायक मुकेश प्रजापत बाबा गांव श्री यादें म्यूजिकल ग्रुप बाबागांव और 31/1/2025 को भामाशाह की स्वागत होगा और हवन-यज्ञ भी होगा मारवाड़ की तपोभूमि श्रीं यादें माताजी बिरामी की पुण्य पावन धरा पर में षष्ठम वर्षगांठ महोत्सव श्री श्री प्रजापति कुम्भकार श्री श्री यादें सेवा समिति भीम रा परगना बिरामी में तैयारी जोरो पर समाज बन्धुओं दिन रात मेहनत कर रहे हैं अध्यक्ष शंकरलाल बिरामी, उपाध्यक्ष गणेशमल सुमेरपुर, उपाध्यक्ष खंगाराराम बाबा गांव,संरक्षण लालाराम कोसेलाव , सचिव सग्रामराम खिमाडा, सहसचिव ललित कुमार दोलपुरा श्री प्रजापति कुंम्भकार श्री श्री यादें सेवा समिति कार्यकरिणी भीम रा परगना बिरामी समस्त प्रजापति समाज बंधु

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

Leave a Comment