
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (jbkss) के बैनर तले छावनी परिषद के नईसराय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया
हजारीबाग/रामगढ़:आज दिनांक 14/7/2023 दिन रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (jbkss) के बैनर तले छावनी परिषद के नईसराय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा नेता सूरज सिंह व संचालन अमित गुप्ता ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता पंकज महतो थे उन्होंने कहा कि झारखंड बने 24 वर्ष हो गए पर झारखंड को सभी राजनीतिक दलों ने लूटने का काम किया खास कर रामगढ़ विधानसभा में आजसू व कांग्रेस दोनो ने जनता को धोखा दिया सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने भू राजस्व मंत्री रहते जल, जंगल ,जमीन की लूट की और वर्तमान हेमंत सरकार झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया है जनता सब कुछ समझ चुकी है आशा भरी निगाहों से टाइगर जयराम महतो की ओर देख रही है जड़ने वाले नए सदस्यों को गमछा ओढ़कर पंकज महतो ने स्वागत किया जुड़ने वाले नए सदस्य दिनेश रजवार, विकास कुमार, सचिन कुमार, प्रेमनाथ सिंह ,सनोज कुमार सरोज ,कल्याण पांडे, छोटू खान ,गौतम गिरी ,विजय दुबे, अमरदीप कुमार ,राजा कुमार, आकाश तिवारी ,अमन कुमार, अंकित पटेल ,दीपक राय, सतीश यादव ,कमल महतो, राहुल गुप्ता ,टिंकू तिवारी ,बिट्टू कुमार, वीरू कुमार, किशन राय, आरिफ राजा ,शंकर चंद्रवंशी ,लालू आदि