सेंधवा में तेज रफ्तार आयशर ने एक गाय ओर राहगीरों को मारी टक्कर जिसमें गाय ओर चार लोगों की मौके पर मौत महाराष्ट्र के शाहदा से हरी मिर्ची भर कर लुधियाना जा रहे आयशर वाहन ने सेंधवा के पुराने एबी रोड पर पहले एक गाय को मारी टक्कर फिर मजदूरी करने आए चार लोग की बाईक पर पलटी खा गया। जिससे बाईक पर सवार चारों लोग आयशर वाहन के नीचे दब गए और की मौके पर ही मौत हो गई चारों एक ही परिवार के है जिसमें पिता दो पुत्र ओर एक भतीजा है आयशर वाहन का चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए थे।
प्रत्यदर्शी के ने बताया कि पहले आयशर ने गाय को टक्कर मारी फिर रोड़ पर जा रहे बाईक सवार पर पलटी खा गया दब ने से चारों की मौत हो गई।
बडवानी मप्र ब्यूरो चीफ संजय राठौड़