करोड़ों रुपए खर्च कर डाले निगम ने मशीन से सफाई करवाने में, नतीजा शून्य

यमुना नगर से संवाददाता संदीप गाँधी की रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव के बाद दीपावली की सफाई कैसे करवाती है सरकार आप तस्वीर और विडियो में देख सकते हैं कि नगर निगम की कई लाखों की सफाई करने वाली मशीन कचरा साफ करने की बजाय कचरा फैलाने का कार्य कर रही है साथ ही साथ बेहिसाब धूल भी उडा रही है।

ये शानदार प्रदूषण फैलाने का नजारा है यमुनानगर के वर्कशाप रोड पर आईटीआई रोड की तरफ जारी अभियान का नाम और विडियो न बनाने की शर्त पर निगम कर्मचारी ने बताया कि मशीन के फिल्टर नियमित रूप से बदले नहीं जाते जिस कारण मशीन कचरा साफ करने की बजाय धूल उडाती है।और अतिरिक्त फिल्टर संसाधनो की कमी की वजह से नहीं आ रहें हैं।

Leave a Comment