
मुरैना 15 मई, 2025/मुरैना जिले के नूराबाद कस्बे में स्थित ग्राम जरेरुआ के निवासी सचिन कुशवाह की पुत्री के दिल में छेद का उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली आरबीएसके योजना से साकार हुआ है।कु. रोशनी के पिता सचिन बताते हैं कि उनकी बेटी के जन्म के समय ही उसकी तबीयत ख़राब रहती थी इलाज़ के दौरान उन्हें पता चला कि रोशनी के दिल में छेद है , इस बीमारी को कंजेनाइटल हार्ट डिसीज के नाम से भी जाना जाता है।सचिन बताते है कि मैं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता हूं।इतनी बड़ी बीमारी का इलाज कराने के लिए वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे।वह बताते है कि 15 अक्टूबर को ग्राम जरेरूआ आंगनवाडी केन्द्र पर डॉ. कृष्णकांत शर्मा ने बच्ची को देखा।बच्ची को देखने के बाद उन्होंने हमें बुलाया और बच्ची की बीमारी के बारे में जानकर बच्ची को जांचों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में संचालित लैब में भेजा गया।उसके बाद बच्ची का जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी) मुरैना में 18 अक्टूबर 2024 को पंजीयन हुआ।बच्ची को देखने के पश्चात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप राठौर ने बच्ची के ऑपरेशन की सलाह दी। जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी) मुरैना के प्रबंधक श्री रामकुमार गोयल ने बच्ची के पिता श्री सचिन कुशवाह को ईको की जांच व अन्य सलाह के लिये जेएच हॉस्पीटल कार्डिओलॉजी विभाग में भेजा । उसके बाद बच्ची रोशनी कुशवाह की काउन्सलिंग सोशल वर्कर श्री परशराम पाराशर द्वारा की गई।बच्ची का प्रकरण आयुष्मान योजना द्वारा तैयार कर बच्ची का पूरा इलाज,ऑपरेशन निःशुल्क सरकार द्वारा सुपर मल्टी स्पेशलिटि अस्पताल श्री अरविन्दो मेडिकल कॉलेज प्राईवेट हॉस्पीटल इन्दौर में करवाया गया।
बच्ची रोशनी कुशवाह का निःशुल्क ऑपरेशन 07 मई 2025 को सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अरविन्दो मेडिकल कॉलेज इन्दौर मे सफलता पूर्वक हो गया चुका है ।आज बच्ची स्वस्थ्य है। बच्ची रोशनी के माता-पिता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम की सरहाना करते हुए वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सरकारी लाभकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव