पंजाब के स्कूलों में ई प स और ई अ स अफसर होंगे मेंटर, मुख्यमंत्री भगवंत मान की बड़ी घोषणा, देखें वीडियो
घनौरी कलां (संगरूर): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के मार्गदर्शक बनेंगे, ताकि जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जा सके।
संगरूर में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में आयोजित माता-पिता-अध्यापक बैठक (पीटीएम) के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारी प्रदेश के प्रत्येक सरकारी स्कूल का मार्गदर्शन करेंगे। वे वहां के छात्रों और शिक्षकों से संवाद स्थापित कर शिक्षा के माहौल को और अधिक समृद्ध बनाएंगे।
स्कूलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने कहा कि अधिकारी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे और शिक्षकों को उनके कौशल को निखारने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये अधिकारी इन स्कूलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्टर आकाश गुप्ता जालंधर पंजाब