पखांजुर:-रेंजर साहब के संरक्षण में चल रहा कमीशन का दौर,पत्थर बना सीमेंट और जंगली बोल्डर से बना रहे हैं स्टॉप डेम,शासन को लगा रहे हैं चुना,अधिक मुनाफा कमाने में लगे वन विभाग के उच्च-अधिकारी,उच्चधिकारी रेस्टहाउस छोड़ जंगलों में करते हैं मीटिंग,SDO और DFO उच्चाधिकारियों द्वारा रेंजर-डिप्टी रेंजर और गार्ड को दे रखें हैं छूट,जंगल के आड़ में भ्रष्टाचार का नीव गढ़ रहे हैं,फर्जीमास्टर-रोल फर्जी फर्जीबिल लागकर गार्ड निकल रहे हैं राशी,पूरा कारनामा कापसी वनविभाग के एक जमा जमे हुए रेंजर और गार्ड का कारनामा।