
18 दिसंबर को घोरावल विधानसभा में कांग्रेस का जनसभा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भगवती चौधरी पूर्व विधायक, पूर्व उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस को आगामी 18 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा घेराव के कार्यक्रम मे सोनभद्र जिले का प्रभारी बनाया गया है l
पूर्व विधायक भगवती चौधरी ने कहा की बीजेपी के कुशासन से जनता त्रस्त है ,बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानो के साथ हो रहे अन्याय, छात्रों के साथ हो रहे अन्याय, महिलाओं पर बढ़ते अपराधो,पेपर लीक, उत्तर प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा l
उन्होंने सोनभद्र के जिला, शहर, छात्र संगठन, महिला कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस, सेवा दल, पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पूर्व पदाधिकारियों, और कॉंग्रेस के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओ से 18 दिसम्बर को सुबह 10 बजे लखनऊ विधानसभा घेराव मे शामिल होने का आह्वान किया है l