गांव बसई दलापुरा व अटलपुराऔर रामनगर को नई ग्राम पंचायत बनाने के लिए दिया गया ज्ञापन

करौली जिले के गांव बसई दलापुरा व अटलपुरा और रामनगर के सभी सर्व समाज और आम जनता की तरफ से जिला कलेक्टर साहब को 24 फरवरी 2025 को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया और पूर्व में भी सभी ग्राम की आम जनता की तरफ से ज्ञापन दे चुके हैं जिसमें हमारे उक्त ग्राम अब तक ग्राम पंचायत अतेवा के आधीन आते हैं।जिसकी छटनी कटवाकर ग्राम पंचायत परमिशन कार्य सरकार द्वारा किया जाकर हमारे गांव को दूधराज की ग्राम पंचायत में जोड़कर हमारे साथ गलत किया जा रहा है। तथा ग्राम पंचायत वसई दलपुरा सबसे बड़ा आबादी गांव है। जिसमें करीबन 1500 मतदाता है।एवं अटल पुरा,रामनगर जिसमें करीवन 1000 मतदाता है और इन सभी गांव को जोड़कर नई ग्राम पंचायत बनाकर सूची में जोड़ा जाए। और इसमें सभी ग्राम वासियों की सहमति है। और नई ग्राम पंचायत बनाकर पंचायत हेड क्वार्टर बसई दलपुरा में बनाया जाए। तथा इन सभी गांव में करीबन 2500 मतदाता आते हैं। इसमें सर्ब समाज के मौजूद लोग लज्जाराम मीणा,रवि कुमार,राम अवतार मीना,लक्ष्मण प्रजापत,प्रकाश शर्मा,लखनलाल मीणा,प्रकाश मीणा,हरिमोहन, राजाराम एवं सभी गांव के आदि लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया और सभी लोग मौजूद रहे।

 

 

*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान*

Leave a Comment