खबर सहारनपुर के फतेहपुर छुटमलपुर से
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाश से,पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा जीवाला रोड,पुलिस टीम ने बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से बचते हुए बदमाश के पेर में मारी गोली
घायल/गिरफ्तार बदमाश शादाब निकला गौकशी का एक बड़ा वांछित अपराधी,जिसको घायल अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती
कल रात अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माण्डू वाला तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे,थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार
पकड़े गए घायल/गिरफ्तार गौकश के कब्जे मौके से 1 तमंचा,2 खोखा,1 जिंदा कारतूस एवम बुलेट मोटर साइकिल बरामद
कल रात ही जिसकी जानकारी एक बाइट के माध्यम से एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी दी गई
कल रात लगभग 9 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ माण्डूवाला तिराहे पर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार भिड़े गौकशी के एक बड़े अपराधी से,बदमाश द्वारा चलाई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा हेतु बदमाश के पेर में मारी गोली,जिसे तत्काल अवैध असलहे एवम बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार करने के बाद कराया अस्पताल में भर्ती।आपको बता दें,कि थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सौरभ यादव, प्रवीण कुमार,कृष्ण सांगवान एवम महिला उपनिरीक्षक सुमन सहित मय दल बल के साथ माण्डू वाला तिराहे पर वाहन चैकिंग पर थे,कि अचानक तभी कलसिया रोड़ की और से एक बुलेट मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया तथा पुलिस टीम को चैकिंग करते देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल मोडकर वापस भागने लगा,पुलिस टीम ने इस बदमाश का काफी दूर तक पीछा किया,पुलिस टीम को अपने पीछे आता देख घबराहट में बदमाश की मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी,पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बाईक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करके जीवाला रोड़ की तरफ भागने लगा,आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जबावी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल।घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल बदमाश की पहचान शादाब पुत्र इकलाख निवासी ग्राम मुजाहिदपुर के रूप में हुई।आपको बता दें,कि गौकशी के इस बड़े अपराधी शादाब उपरोक्त पर थाना फतेहपुर पर पंजीकृत धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहा था।जिसके कब्जे मोके से एक देशी तमंचा,एक जिंदा एवम दो खोखा कारतूस तथा एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई।जिस मामले की जानकारी कल रात एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी एक बाइट के माध्यम से पत्रकारों को दी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़