खबर। सहारनपुर से
खाद्य सुरक्षा विभाग एवं तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
मिलावटी घी और क्रीम के निर्माण पर छापा, 11.35 कुंतल क्रीम नष्ट, FIR दर्ज
जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी घी और क्रीम के अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार रात उपजिलाधिकारी बेहट और मिर्जापुर पुलिस बल की उपस्थिति में सहायक आयुक्त खाद्य अशोक शर्मा और पवन कुमार की टीम ने गांव पारली में छापामारी की। कार्रवाई के दौरान बिलाल के घर पर बिना खाद्य लाइसेंस के मिलावटी घी और क्रीम का निर्माण पाया गया। मौके पर बड़ी मात्रा में तैयार घी, रिफाइंड तेल युक्त क्रीम, रिकंड मिल्क पाउडर, अन्य पाउडर युक्त सामग्री, और घी का एसेंस बरामद किया गया। टीम ने कुल 09 सैंपल लिए और 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम को नष्ट किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़