नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
प्रशिक्षु लोकेश बारंगे द्वार ने बिरहोर टोला में 60 कंबल किया वितरण
हजारीबाग/दारु : दारू प्रखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसी को देखते हुए । सहायक समाहर्ता -सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी दारू लोकेश बारंगे द्वार भा0प्र0से0 द्वारा प्रखंड दारू अंतर्गत ग्राम पंचायत इरगा के बिरहोर टोला बड़वार में बिरहोर परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कुल 60 कंबल का वितरण किया गया। लोकेश बारंगे द्वार ने बतलाया कि ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण गरीब, असहाय लोग इस शीत लहरी में गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। जिसके कारण ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए। कंबल वितरण किया गया है। और जहां तक सहयोग होगा वहां तक सहयोग करने का प्रयास करेंगे। और इसके लिए हम हमेशा तात्पर्य है। वितरण के दौरान उपसमाहर्ता हारुन रशीद ने बतलाया कि दारू प्रखंड में चल रही भीषण शीतलहरी के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बढ़ती ठंड से सड़क झोपड़ी में अपने जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत आज ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया । इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को ठंड से बचाने के लिए सहायता प्रदान करना है। ठंड के बाबत आमलोगों से सावधानियां बरतने की अपील किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सहायक समाहर्ता -सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी दारू लोकेश बारंगे द्वार , उपसमाहर्ता मोहम्मद हारुन रशीद, मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महावीर यादव, पंचायत सचिव अनिल कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार, प्रखंड नाजिर विजय कुमार, प्रखंड समन्वयक पीएमएवाईजी रिंकू रविदास एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।