पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी विमल यादव बटुरा अपराधिक प्रवृत्ति का उर्फ बिल्ला गिरफ्तार बिल्ला पुलिस को बनाया था निशाना

संवादाता विकाश विश्वकर्मा

शहडोल जिले से बड़ी खबर है रामसेन कोल ग्राम बकहो द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई सुखसेन कोल जोकि पुलिस विभाग में अनूपपुर में पदस्थ हैं, अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। बटुरा में भारत पेट्रोल पंप के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने नकदी, दो मोबाइल फोन, शासकीय वायरलेस सेट और पर्स सहित अन्य दस्तावेज छीन लिए। जब उन्होंने फोन पे की जानकारी देने से मना किया, तो उन पर चाकू से हमला करने की धमकी दी गई और शारीरिक हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईी जिसपर थाना अमलाई में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10,000 रु. एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, जोन शहडोल द्वारा 30,000 रु. की इनाम उद्घोषणा की गई।

Leave a Comment