पुलिस लाइन बोरखड स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा साप्ताहिक जनरल परेड का निरीक्षण किया जाकर , उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों का टर्नआउट चेक किया गया व उनके प्रोत्साहन के लिए इनाम दिया गया। बाद प्लाटूनों द्वारा स्क्वाड ड्रिल की गई जिसमें ड्रिल की बारीकियाँ सिखाई गई और ड्रिल का स्तर चेक किया गया।
जनरल परेड में सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा द्वारा परेड की सलामी दिलाई जाकर परेड के निरीक्षण हेतु आमंत्रित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी जोबट भी उपस्थित रहे।परेड में 8 निरीक्षक
,28 उनि/सउनि , 52 आर/प्र आर का बल उपस्थित रहा