
खबर महोबा
व्यूरो चीफ
तीरथ सिंह यादव
महोबकंठ थाना क्षेत्र में पचारा गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही 18बर्षिय पुत्री को बनाया हबस का शिकार जिसको लेकर आज दिनांक 07/02/2025 को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोबकंठ विनोद कुमार सिंह द्वारा पंजीकृत मुं0अ0सं025/2025धारा 64/2च/115,(2)/352/351(2)/324(4)बी ए एनएस से संबंधित बंक्षित अभियुक्त रामरतन राजपूत पुत्र स्व वृंदावन राजपूत उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम पचारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को मुखबिर की सूचना पर घुटई रेलवे स्टेशन के पास से सुबह 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया उपरोक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतु माननिय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है