
लेखपाल संघ के नये अध्यक्ष पहुंचे गुरु से आशीर्वाद लेने
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। लेखपाल संघ के नये अध्यक्ष चुने जाने पर सुबोध सिंह को पुरे जनपद भर से बधाइयां देने का सिलसिला लगातार चल रहा है। लेखपाल संघ के नये अध्यक्ष चुने जाने पर सुबोध ने ज्योतिषविद देवेश मिश्रा गुरु से मिलकर आशीर्वाद लिया।वही देवेश मिश्रा गुरु ने कहा की निश्चय ही सुबोध सिंह एक बहुत ही नेक दिल इंसान है और लोगो की मदद करने के लिये सदैव तत्पर रहते हैँ।ऐसे योग्य व्यक्ति को नेतृत्व मिलने पर निश्चय ही संघ के लोगों का भला होगा। लेखपाल संघ के नए जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह ने गुरु के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा की निश्चय ही गुरु का मार्गदर्शन एंव आशीर्वाद प्रेरणादायक है।जिससे कुछ न कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती रहती है।इस सुअवसर पर यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी,डॉo संतोष मिश्रा, गोपेन्द्र,शरद आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।