सूर्यवंशी समाज के द्वारा ग्राम पोतका में प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाजसेवी सावित्री बाई फुले जी का जयंती मनाया गया
जिला ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोतका में 3 जनवरी शुक्रवार को प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी का जयंती सूर्यवंशी समाज के द्वारा मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य लालजीत पैकरा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं शिक्षाक लब्दु राम, सुर्यवंशी समाज जिला अध्यक्ष रघुवीर चौधरी, ,शिक्षाक सरजुराम चौधरी, शिव लाल उपस्थित रहे मुख्य अतिथिओं के द्वारा प्रथम महिला शिक्षिका एवं समाजसेवी सावित्री बाई फुले जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर फुल चढ़ाया गया तथा समाज के लोगों को शिक्षित रहने एवं समाज हित में कार्य करने के लिए कहा गया इस दौरान सुर्यवंशी समाज के राम प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता ओमनारायण, पदुम राम,मदन राम , मुकेश खंडे , बुधराम सहित भारी संख्या में सूर्यवंशी समाज के लोग उपस्थित रहे।