
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
घनसलैया में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन
खेलकूद के माध्यम से भी युवा अपना भविष्य बना रहे हैं संजीव बेदिया
बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत गरसुलाह पंचायत घन सलैया में घन सलैया समाज सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 टीम में भाग लिया है प्रथम विजेता 15000 द्वितीय विजेता 10000 एवं सेमीफाइनल में पहुंचे हुए टीमों को तीन-तीन हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सचिव सह झारखंड सरकार राज्य परिवहन प्राधिकार सदस्य संजीव कुमार बेदिया उपस्थित हुए संचालन कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि गुलदस्ता माला पहनकर स्वागत किया गया वहीं पर श्री विद्या ने संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार हम आदिवासियों के लिए एक से बढ़कर एक योजना ला रही है इस योजना का युवा खिलाड़ी लाभ उठाएं पूरे झारखंड में लगभग 38 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ किया गया या सरकार के उपलब्धि हैं
मौके पर उपस्थित झामुमो केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ,झामुमो केंद्रीय सदस्य सोनाराम मांझी, लाल बहादुर मांझी ,रविंद्र मांझी ,कार्तिक मांझी , टुकु मांझी,लक्ष्मण मांझी,दसवीं मांझी गोसाई महतो,निर्मल बेदिया,अमित किस्को,धनी लाल हसदा ,आकाश टुडू सूरज टुडू ,अमन किस्को ,कारण टुडू ,इत्यादि सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित हैं