
गाड़ी संख्या 01123 / 01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मऊ स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेन (24 फेरे)
~ मुंबई लोकमान्य तिलक से :- 6 अप्रैल से 29 जून तक (शुक्रवार एवं रविवार को)
~ मऊ से :- 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक (रविवार एवं मंगलवार को)
गाड़ी संख्या 01125 / 01126 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मऊ शिक्षक स्पेशल ट्रेन (01 फेरे)
~ मुंबई लोकमान्य तिलक से :- 02 मई को
~ मऊ से :- 10 जून को
कोच : द्वितीय श्रेणी एसी – 01, तृतीय श्रेणी एसी – 09, द्वितीय सह तृतीय श्रेणी एसी – 03, शयनयान – 06, जनरल कोच – 03, दिव्यांग कोच – 02
● ट्रेन संख्या 01123 / 01125 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ स्पेशल, दोपहर 12:15 बजे लोकमान्य तिलक से प्रस्थान कर अगले रात्रि 20:20 बजे मऊ पहुंचेगी।
● ट्रेन संख्या 01124 / 01126 मऊ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सुबह 05:50 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी और अगले संध्या 16:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन का मार्ग/ठहराव :- ठाणे कल्याण इगतपुरी नाशिक जलगांव भुसावल खंडवा इटारसी पिपरिया नरसिंहपुर मदन महल (जबलपुर) कटनी मैहर सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी वाराणसी जौनपुर औंड़िहार
विस्तृत समय सारणी के लिए हमारे फेसबुक चैनल को फॉलो करें और ताजा जानकारी के लिए उससे जुड़े रहें https://m.me/j/AbYCiSAzT479jp5f/
ट्रेन 01123 / 01125 की बुकिंग 30 मार्च को सुबह 08:00 बजे शुरु की जाएगी ।
#Mumbai #Prayagraj #Bhopal #Jhansi #kanpur #Jaunpur #Azamgarh #Mau
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी से