राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच फिर हुई प्रमाणित:सौम्या राँधेलिया

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच फिर हुई प्रमाणित:सौम्या राँधेलिया, अड़ानी मामले पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता का बयान

 

कटनी। हाल ही में अमेरिका कोर्ट ने गौतम अड़ानी के ख़िलाफ़ पाँच आर्थिक अपराध मामलों में गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है, भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राँधेलिया ने जारी बयान के माध्यम से बताया की अमेरिका की अदालत के अभियोग पत्र में इस बात का उल्लेख है कि गौतम अड़ानी ने भारत के स्टॉक एक्सचेंज को ग़लत जानकारी दी।उनपर आरोप है की उन्होंने अमेरिका की लिस्टेड कंपनी एज़्यूर पावर के साथ मिलकर योजना बनाई की भारत में सोलर पॉवर प्रोजेक्ट लगाए जाये इसके नाम पर अमेरिका के लोगो को गुमराह कर लगभग 25000 करोड़ रुपये उठा लिए लेकिन भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलने में मुश्किलें आने लगी, बिजली की दरे महंगी होने से कोई भी राज्य इसे खरीदने तैयार नहीं था,फिर उसी 25000 करोड़ में से 2200 करोड़ की घूस भारत में अधिकारियों को दी गई।यह खुलासा अमेरिका की जांच एजेंसी की रिपोर्ट से हो सका।एफबीआई की जांच में आया कि भारत में रिश्वत एवं अमेरिका में इन्वेस्टर्स के साथ धोका धड़ी का मामला सामने आया।अमेरिका के ग्रैंड जूरी ने अड़ानी के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया है,इस जाँच में ये भी स्पष्ट है की गौतम अड़ानी ने सेबि (SEBI) को भी ग़लत जानकारी दी है।भारत के स्टॉक निवेशकों को कल से भारी नुक़सान का सामना करना पड़ रहा है,अड़ानी के शेयर्स में भारी गिरावट आई है,निवेशकों के इस नुक़सान का ज़िम्मेदार आख़िर कौन है?पिछले अनेकों वर्षों से राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक यह माँग उठाते आए है कि अड़ानी और नरेंद्र मोदी और अड़ानी की साँठगाँठ से देश को नुक़सान हो रहा है,देश की अर्थव्यवस्था पर चोट हो रही है और चुनिंदा उद्योगपति अपने निजी फायदे के लिए सरकार की मिलीभगत से जनता का हक़ मार रहे है और देश में महगाई बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा पर है।उद्योगपतियों के हज़ारों करोड़ का क़र्ज़ माफ करने वाली मोदी सरकार किसानों को खाद यूरिया और उनका क़र्ज़ माफ़ करने में असफल है।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता कर सरकार से माँग की है की गौतम अड़ानी को गिरफ़्तार किया जाए,औरमोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की की वह कभी उसे गिरफ़्तार नहीं करेंगे क्योकि वह इस सामूहिक लूट के हिस्सेदार है।ज्ञात हो कि जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी उसके पहले से राहुल गांधी देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों को आए दिन आड़े हाँथ लेते है,इस बार फिर उनकी दूरदर्शी सोच प्रमाणित हो गई,जब अमेरिका कोर्ट में गौतम अड़ानी उनके भतीजे सागर अड़ानी के ख़िलाफ़ वारंट जारी कर दिया,पूरे मामले पर राहुल गांधी ने जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) की माँग भी की है।फ़ोरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट के तहत यदि वह दोषी पाये जाते है तो कई सालो की सज़ा और लंबा जुर्माना भरना होगा।सुश्री राँधेलिया ने बताया की पूरे वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ख़राब करने का कार्य नरेंद्र मोदी के ख़ास गौतम अड़ानी ने किया है,क्या सबका साथ सबका विकास के नारे वाली भाजपा सरकार गौतम अड़ानी पर कार्यवाही कर निष्पक्ष होने का सबूत देगी?भाजपा के प्रवक्ताओं ने अड़ानी का बचाव ऐसे चालू कर दिया है जैसे अड़ानी उनके पार्टी के कोई कार्यकर्ता या नेता है,यह एक गंभीर विषय है देश के युवाओ का भविष्य का फ़ैसला देश की अर्थव्यवस्था से होगा,उनका रोज़गार इसी से तय होगा।सबको मिलकर इस भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवास उठानी चाहिए जिससे राहुल गांधी जैसे दूरदर्शी नेता के हाँथ मजबूत हो सके।भारतीय युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगी।

Leave a Comment