✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी नदी पुल के नीचे पानी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका से मची खलबली, घटनास्थल पर लगी हजारों की भीड़, पुलिस नादरत,
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटनी नदी पुल के नीचे पानी में आज एक युवक की लाश देखी गई। जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। पुल के ऊपर और नदी के घाट के आसपास हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। घंटों तक लोग पानी में मौजूद लाश को देखते रहे और यहां वहां सूचना देते रहे, लेकिन काफी देर बाद तक भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नदी किनारे गए लोगों ने पानी के अंदर एक युवक की लाश देखी। थोड़ी ही देर में यह खबर आसपास तेजी से फैल गई और हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। उक्त युवक की लाश पानी के अंदर फंसी हुई थी। लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे युवक को मारने के बाद पानी में फेंका गया हो। हालांकि युवक की हत्या हुई है या फिर वह किसी घटना का शिकार हुआ है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।।