सेवा मित्र मंडल की वार्षिक बैठक में शामिल हुए सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा का स्वागत…

जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में सेवा मित्र मंडल की वार्षिक बैठक मे सेवा मित्र मंडल के संस्थापक व विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा का हुआ स्वागत – इस अवसर पर टिंकू अरोड़ा ने कहा की पंजाबी- सिख समाज के साथ साथ सर्व समाज की समस्याओं के लिए ही इस समिति का गठन किया गया था और आज के समय में पंजाबी और सिख समाज व अन्य समाज के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ बड़ी मजबूती से सेवा मित्र मंडल कार्य कर रहा है- सेवा मित्र मंडल के सभी सदस्य लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी करते हैं सभी बधाई के पात्र हैं -वार्षिक बैठक में कई नए सदस्यों ने सेवा मित्र मंडल की सदस्यता ग्रहण की गई – इस मौके पर सेवा मित्र मंडल की युवा इकाई ने टिंकू अरोड़ा का पगड़ी और शोल पहनाकर स्वागत किया और सभी सदस्यों ने माल्यार्पण किया इस मौके पर स्नेहल भाटिया, शुभम वर्मा, राजकुमार, काका, मनी वर्मा काका, साहिल चुलबुल, आशु बत्रा, हिमांशु भाटिया, तुषार कठपाल, राजा भाटिया, शुभम थापा, काका मदान, चेतन बत्रा, मनप्रीत सिंह, संजू अरोड़ा, संयम अरोड़ा, कपिल पंडित, मेजर राणा, उत्तम राणा, संजू बत्रा, हर्ष खुराना, रवि यादव, मन्नू गुंबर आदि सदस्य शामिल रहे।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment